आगरा: होटल उत्कर्ष विला में लगी आग, मची अफरातफरी

0 272
फतेहाबाद रोड स्थित होटल उत्कर्ष विला के कमरे से शनिवार सुबह अचानक आग की लपटें उठने लगीं। होटल के तीसरी मंजिल के कमरे में से उठीं आग की लपटों को देखकर पर्यटकों में अफरातफरी मच गई।

 

गनीमत ये रही कि तीसरी मंजिल पर उस वक्त कोई पर्यटक मौजूद नहीं था। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। कुछ ही देर में आग पर काबू में पा लिया गया।
होटल उत्कर्ष विला की इमारत सफेद है। कमरे की खिड़की से काला धुंआ निकलता देख सड़क पर चल रहे लोग भी जहां थे वहीं खड़े रह गए।
सबसे पहले यह पता करने की कोशिश की गई कि तीसरी मंजिल पर कोई पर्यटक तो मौजूद नहीं था। आग की सूचना जैसे ही होटल के अन्य कमरों में मौजूद पर्यटकों को हुई तो अफरातफरी का माहौल बन गया।
शनिवार सुबह होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे से अचानक धुंआ उठते राहगीरों ने देखा। आनन फानन में स्टाफ ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचित किया।
आग लगने का कारण कमरे के बाथरूम में लगे गीजर का फटना बताया जा रहा है। 
वीकेंड में ताजनगरी में पर्यटकों की खासी मौजूदगी रहती है। फतेहाबाद रोड पर आसपास में कई होटल स्थित हैं।
यह भी पढ़ें: मंत्री ओमप्रकाश राजभर तोड़ सकते हैं भाजपा से नाता, दे सकते हैं इस्तीफा
होटल उत्कर्ष विला में लगी आग यदि भीषण रूप ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जब तक होटल में लगी आग बुझ नहीं गई तब तक आसपास के होटलों में घबराहट बनी रही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More