लखनऊ ,। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वारदातों की राजधानी बन गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी लगातार बढ़ते अपराधों से जनता त्राहिमाम कर रही है।
लोग डरे-सहमे हैं। एक तरफ जहां आत्ममुग्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अल्टीमेटम देकर भूल जाते हैं वहीं दूसरी तरफ उनके अल्टीमेटम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कुर्सी बचाने के लिए दिन-रात भाजपा के चुनावी सरोकारों में जुटे मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश संभाले नहीं संभल रहा है।
राजबब्बर ने कहा कि जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को अल्टीमेटम देते हैं वहीं लखनऊ में लूट और हत्या के अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है।
राजधानी में दिनदहाड़े अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं, अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि जहां चाहते हैं वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं और
पुलिस लकीर पीटती रहती है। राजधानी ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अपराध चरम पर पहुंच गया है।