पश्चिम बंगाल,। राजनाथ सिंह ने कहा है कि राम मंदिर भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं है, लेकिन यदि यह बन जाता है तो सबके लिए खुशी की बात होगी।
राजनाथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के 85वें जन्मदिन समारोह में उनको शुभकामनाएं देने के लिए यहां आए थे।
बातचीत के दौरान कर्नाटक में टीपू सुल्तान के जयंती समारोह का भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध किए जाने के सवाल उन्होंने टिप्पणी करने से ही मना कर दिया।
हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अप्रत्यक्ष रूप से उन्होेंने हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सच में जटिल राज्य है।