रोहतास अपार्टमेंट के फ्लैट में सिलेंडर फटने से लगी आग

0 403
लखनऊ/विकासनगर,। रोहतास अपार्टमेंट के सातवें तल पर शुक्रवार रात अभिषेक राय के फ्लैट संख्या 802 में धमाके के बाद आग लग गई। धमाके से खिड़कियां और शीशे टूट गए।
इंस्पेक्टर विकासनगर के मुताबिक लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी। इस बीच ताबड़तोड़ कई धमाके हो गए। दमकल कर्मी हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और गाडिय़ां लेकर मौके पर पहुंचे।
हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से दमकल कर्मी ऊपर पहुंचे और पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
इस बीच सातवें तल पर अन्य फ्लैटों में रहने वाले लोग बचाव में बाहर निकलने लगे। आग की चपेट में आने से एक महिला और पुरुष झुलस गए। बताया जा रहा है कि उन्हें आनन फानन अस्पताल ले जाया गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि फ्लैट में रहने वाले अभिषेक राय व्यवसायी हैं। रात वह फ्लैट में ताला लगाकर परिसर स्थित दूसरी इमारत में रहने वाले अपने पिता के फ्लैट में गए थे।
इस बीच आग लग गई। आग संभवत: शार्ट लीकेज सिलिंडर के कारण हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस और मीडिया कर्मियों को अपार्टमेंट के अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया।
वहीं, अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने मीडिया कर्मियों को भी परिसर में नहीं दाखिल होने दिया और गार्डों से मुख्य गेट बंद करा दिया।
हादसे के दौरान लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकले और आनन फानन परिसर में आ गए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ वासियों ने दिवाली के दिन पी ली 5 करोड़ से ऊपर की शराब
धमाकों से इमारत हिल गई और कई फ्लैटों की दीवारें चटक गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More