बेगूसराय। तेघड़ा-अतरुआ पथ में रात्रि गश्ती के दौरान मंगलवार को करीब साढ़े बारह बजे ओपी प्रभारी धर्मेंद्र पाल ने तेघड़ा की ओर से आ रही
ट्रक संख्या यूपी 81- बीटी-7768 नंबर की गाड़ी को शक के आधार पर चेक किया तो उसमें शराब की बड़ी खेप मिली।
उसे थाने पर लाकर उतारा गया तो उसमें रॉयल स्टेग का 750 ml का 85 कार्टन, 375 ml का 154 कार्टन, 180 ml का 6 कार्टन एवं रॉयल ग्रीन का 750 ml का 5 कार्टन, 375 ml का 4 कार्टन एवं 180 ml का 6 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस प्रकार कुल 430 कार्टन शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही उक्त ट्रक के दो चालक हरियाणा निवासी कुलदीप सिंह एव कालाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।
मालूम हो कि ट्रक की बॉडी में दो खाना बना हुआ था, जो बाहर से देखने पर सिर्फ एक खाना ही दिखाई पड़ता था और ऊपर के भाग में टाइल्स का उजला पाउडर भरा था,
फिर उसके नीचे फर्श और उस फर्श के नीचे के खाना में उक्त शराब का कार्टन भरा था जो बाहर से देखने पर कुछ भी पता नही चलता था।
इस संबंध में ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने बताया कि इसमें प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बरामद विदेशी शराब मामले में नामजद अभियुक्तों में
कसबा तेघड़ा के रहने वाले संजीव कुमार उर्फ ¨सटू, औगान के रहने वाले नितेश कुमार, मानोपुर के रहने वाले मुन्ना सिंह,