महाराष्ट्र के सोलापुर में कांग्रेस की महिला विधायक ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डेंगू मच्छर करार दे दिया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोलापुर दक्षिण से कांग्रेस की विधायक प्रणिति शिंदे ने कहा,”हमारे देश में हमारे पास एक नया डेंगू मच्छर है,
जिसका नाम मोदी बाबा है। हर कोई उसकी वजह से बीमार पड़ गया है। तो आप सब कुछ कीजिए जो आप कर सकते हैं, कीटनाशक छिड़किए और उसे अगली बार सत्ता से बाहर निकाल फेंकिए।”
कांग्रेस की विधायक प्रणिति शिंदे यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने भाजपा के सांसद शरद बनसोड़े को शराबी तक करार दिया।
विधायक प्रणिति शिंदे ने कहा,”भाजपा नेताओं ने जिले के विकास के लिए एक पैसा तक खर्च नहीं किया है। सरकार ने हमारे जिले को दिया क्या है, दो नेता जिनके बीच में आपस में ही झगड़ा चलता रहता है और एक शराबी सांसद।”