फैजाबाद,। योगी ने कहा कि किम जंग सूक के आने से मुझे बेहद खुशी मिली है। योगी ने कहा कि अयोध्या में आज हम सबके लिए बड़ा महोत्सव है।
अयोध्या को हम नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। दीपोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में रामकथा पार्क पहुंचकर योगी ने फैजाबाद का नाम अयोध्या करने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में दीपोत्सव का शुभारंभ श्रीराम की लीलाओं पर आधारित झाकियों को निकाल कर किया गया है। अयोध्या की गलियों से इन झांकियों को निकाला गया है।
दीपोत्सव में यूपी के राज्यपाल राम नाईक, भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी सुक के साथ अयोध्या पहुंचे।
इनके साथ विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्यमंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी हैं।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी किम जोंग सुक के साथ लखनऊ से अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर भगवान राम की अगवानी भी करेंगे।
इससे पहले साकेत महाविद्यालय से निकली 15 झांकियों में चार विदेशी झांकियां आकर्षण का केंद्र हैं। यहां लाओस टिनिटस, कोरिया सहित 15 झांकियों को नगर भ्रमण करते हुए जाना है।
रामकथा पार्क नगर में बड़ी संख्या में झांकियों का स्वागत किया जा रहा है।