बावरिया गैंग ने कैशियर की हत्या कर लूटे थे दस लाख रुपये, हुआ खुलासा शूटर गिरफ्तार
पुलिस का दावा है कि नवरात्र के मौके पर अलवर में चार बदमाशों ने वारदात की साजिश रची और 14 दिन पहले रेकी करके कैशियर को चिह्नित किया था।
पड़ोसी के नौ साल के बच्चे को साथ लेकर तीर्थयात्रा के बहाने निकला शूटर पीजीआई क्षेत्र के एक होटल में ठहरा था।
लखनऊ के विभूतिखंड में 29 अक्तूबर को बैंक ऑफ इंडिया के सामने बिहारी गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की हत्या करके 10 लाख की लूट राजस्थान के बावरिया गिरोह के चार बदमाशों ने की थी।
सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के शूटर सतवीर सिंह को पुलिस ने शनिवार को फैजाबाद रेलवे स्टेशन से दबोचा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि कैशियर श्याम सिंह की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से राजस्थान के अलवर जिले के भीमनगर निवासी सुंदर बावरिया के बारे में अहम जानकारी मिली।
छानबीन पर उसके पड़ोसी सतवीर सिंह, सोनू सिंह और अनूप उर्फ अन्नू के नंबर ट्रेस हुए। इसके बाद सतवीर की लोकेशन ट्रेस कर लिया गया।
इलाहाबाद बैंक गार्ड की हत्या व लूट में गोंडा पुलिस को भी थी तलाश