पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा की जा चुकी है।भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में बवाल मचा हुआ है जो थमने का नाम नही ले रहा है।
अब चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है। विधान सभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य धीरज पटेरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
धीरज पटेरिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुभाष भगत के नाम पत्र लिखकर अपने इस्तीफे जानकारी दी है।
उनके इस्तीफे के बाद से भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप की स्थिति बन गई है।
बताया जा रहा है कि धीरज पटेरिया बीते 25 सालों से जबलपुर के उत्तर मध्य से टिकट की मांग कर रहे हैं, पर हर बार पार्टी उनकी उपेक्षा करते हुए
अन्य व्यक्ति को उत्तर मध्य से प्रत्याशी घोषित कर देती है। इस बार भी धीरज पटेरिया ने उत्तर मध्य से टिकट के लिए पार्टी हाईकमान से मांग की थी,