राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन में एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

0 220
मो० सनी
मथुरा,। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य कर रही एएनएम को उनके कार्यों से संबंधित कौशल प्रशिक्षण के उद्देश्य से जनपद मथुरा में 4 जनपदों की एएनएम का आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है।
जिसमें मथुरा के अलावा फिरोजाबाद एटा एवं कासगंज की एएनएम भी प्रतिभाग कर रही हैं इस प्रशिक्षण का पांच दिवसीय प्रथम बैच का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ किया गया|
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी एएनएम अपने कार्यों को और भी गुणवत्ता पूर्वक कर सकेंगी|
इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डीएचईआईओ जितेंद्र सिंह ,अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर फौजिया खानम ,डॉक्टर संगीता यादव ,स्वास्थ शिक्षा अधिकारी ललित मोहन एवं
अन्नपूर्णा ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों जननी सुरक्षा योजना नियमित टीकाकरण मीजल्स रूबैल्ला रोटावायरस आयुष्मान भारत परिवार नियोजन आदि के बारे में इन 5 दिनों में प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल डॉ राजीव गुप्ता, एसीएमओ डॉक्टर दिलीप कुमार, धर्मेंद्र त्रिपाठी, मानवेंद्र सिंह एवं अक्षय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेें: त्यौहार आते ही बाजारों में एक बार फिर किया चाइना के आइटमों ने कब्जा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More