रिपोर्ट रूपेश जैन छतरपुर। म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जनपद पंचायत छतरपुर के निर्देशन में आज दिनांक 24/01/2023 को तीन दिवसीय प्रशिक्षण “सबकी योजना सबका विकास” 2023 के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना GPDP एवं सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण के संबंध में 13 विषयों पर चर्चा गई। जिसमे पीसीओ ब्रजेश कुमार जोशी ने बताया कि जीपीडीपी प्रशिक्षण सबकी योजना सबका विकाश, ग्राम, जनपद, जिला पंचायत स्तरों पर योजनाओं का महत्व, जीपीडीपी और विकासात्मक आवश्यकताओं की पहचान प्राथमिक क्रम का निर्धारण, फेसिलेटर, ग्राम पंचायत फेसिलेटर के कार्य एवम दायित्य के बारे में बताया। इस दौरान ग्राम पंचायत ढ़ड़ारी, बगौता, ललौनी, खड़गाय, बूदौर के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्वच्छताग्रही, स्वसहायता समूह के महिलाएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Comments are closed.