भाजपा के मौजूदा विधायक संजय शर्मा और पूर्व विधायक कमलापत आर्य सहित किरार समाज के नेता गुलाब सिंह किरार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में मंगलवार (30 अक्टूबर, 2018) को कांग्रेस का दामन थाम लिया।
राहुल गांधी मध्य प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के तहत मालवा-निमांड इलाके के दौरे पर हैं। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने बताया, ‘मंगलवार सुबह राहुल गांधी इंदौर में थे, जहां नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय शर्मा,
चंबल क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के नेता कमलापत आर्य और किरार समाज के नेता गुलाब सिंह किरार ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली।’ राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच दल-बदल का दौर जारी है।
बीते दिनों आप नेता नेहा बग्गा भाजपा में शामिल हुईं थी, और कई भाजपा नेता कांग्रेस के खेमे में शामिल हुए थे।
मध्यप्रदेश दौरे पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने खिलाफ भाजपा के ‘फैंसी ड्रेस हिंदूवाद’ के आरोप पर पलटवार करते हुए खुद को ‘राष्ट्रवादी नेता’ बताया और मंगलवार को कहा कि उन्हें मंदिर जाने के लिये भाजपा के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।
हालांकि, उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि वह ‘हिंदूवादी नेता’ नहीं, बल्कि हर धर्म और हर वर्ग के नेता हैं। राहुल ने बातचीत में कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह किसी मंदिर में दर्शन के वक्त संबंधित देवस्थान की परंपरा के मुताबिक वस्त्र पहनते हैं, तो
भाजपा इस पर खामोश रहती है। लेकिन जब मैं, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी मंदिर में वहां की परंपरा के मुताबिक कपड़े पहनते हैं, तो
हमारे लिए कहा जाता है कि हम फैंसी ड्रेस हिंदूवाद का प्रदर्शन कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि राहुल ने मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मालवा-निमाड़ अंचल में कांग्रेस के दो दिवसीय प्रचार अभियान की शुरूआत कल सोमवार को उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन के साथ की थी।
चुनावी दौर में राहुल के अलग-अलग मंदिरों में पारम्परिक वेश-भूषा में दिखाई देने पर भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष हिन्दुओं की आँखों में धूल झोंकने के लिये “फैंसी ड्रेस हिंदूवाद” का प्रदर्शन कर रहे हैं।