LDA दिल्ली और एनसीआर की तर्ज पर ‘राहगीरी एक्टिविटी’ करेगा आयोजित

0 234
लखनऊ,। राजधानी में सुबह पैदल चलने का शौक रखने वालों के लिए हर महीने का दूसरा और चौथा रविवार इसी तरह से खास होगा।
इस दिन लखनऊ विकास प्राधिकरण दिल्ली और एनसीआर की तर्ज पर ‘राहगीरी’ एक्टिविटी आयोजित करेगा। इस बार 11 नवंबर को एलडीए का पहला खुशनुमा संडे होगा।
जिसमें सुबह-सुबह एलडीए के सामने चटोरी गली रोड से लेकर रिवर फ्रंट रोड तक कोई भी मोटर चलित गाड़ी नहीं जाएगी।
दोनों ओर से सड़क को बंद कर के विभिन्न आयोजन होंगे। जिसमें यहां आने वाले लोगों का जम कर मनोरंजन किया जाएगा।
वर्ल्‍ड रिसोर्सेज आर्गेनाइजेशन की सलाह पर एलडीए ये आयोजन अगले महीने 11 नवंबर से करेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने बताया कि
लोगों को कार और मोटर साइकिल छोड़ने और यातायात को सड़कों पर कम करने के विभिन्न युक्तियां सुझाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी इस आयोजन के जरिये प्राधिकरण फैलाएगा। नवंबर के दूसरे रविवार यानी 11 नवंबर को पहली बार ये आयोजन होगा।
जबकि इसके बाद में प्रत्येक दूसरे और चौथे रविवार को एलडीए राहगीरी का आयोजन करेगा। जिसमें अनेक तरह के आयोजन होंगे।
रविवार के दिन गांधी सेतु को तीन घंटे सुबह इस आयोजन के लिए बंद किया जाएगा। यहां से वाहन नहीं जाएंगे, उनको बचे हुए दो अन्य पुलों से गुजरना पड़ेगा। इस खाली सड़क पर आयोजन होंगे।
कारों और गाड़ियों को रोक कर दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर राजधानी में शुरू की जाएगी राहगीरी
  • गोमती नगर में चटोरी गली रोड से गोमती रिवर फ्रंट तक सड़क को ब्लॉक कर के एलडीए कराएगा कई आयोजन
  • सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक होगा ये खास आयोजन, आम लोगों को कई तरह की एक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।
साइकलिंग और स्केटिंग, जुंबा, भांगड़ा, क्रास डिल और बूट कैंप, किराये पर मिलेगी साइकिल, कई तरह के स्पोर्ट्स जोन,
वॉकाथान और साइकिलाथॉन, रेस, नुक्कड़ नाटक, सड़क सुरक्षा अभियान, मार्च पास्ट, चित्रकला प्रतियोगिता,
यह भी पढ़ें: लखनऊ वासियों ने दिवाली के दिन पी ली 5 करोड़ से ऊपर की शराब
स्ट्रीट आर्ट, स्ट्रीट गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, म्यूजिक बैंड।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More