एक व्यापारी को बाल (औरतों के टूटे सिर के बाल) बेचने के नाम पर पुन्हाना के एक दुकानदार पर पौने तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए पीडित ने पुन्हाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत मिल गई है मामले की जांच की जा रही है।
पश्चिम बंगाल के गाँव चांदीपुर चोखाली निवासी शब्बीर पुत्र अजीज ने बताया कि वह महिलाओं के सिर से टूटे हुए बालों को खरीदने का काम करता है। वह पुन्हाना सहित कई इलाकों से बाल खरीदने आता रहा है।
पीड़ित शब्बीर ने बताया कि वह पिछले महीने अक्तूबर में पुन्हाना में बाल खरीदने आया था। उसने पुन्हाना निवासी नीरज पुत्र बच्चू सिंह और बच्चू सिंह पुत्र जोहरी से दो लाख 65 हजार में बाल खरीद लिए और उसे 35 हजार रुपये नकद दे दिए और बाकी के पैसे बंगाल में माल पहुंचने के बाद देने को कहा।
शिकायतकर्ता शब्बीर ने बताया कि जब बालों को भेजने की बात आई तो नीरज और उसके पिता बच्चू ने बिना पूरे पैसे लिए माल देने से साफ मना कर दिया। कहा कि उसके खाते में पैसे डलवा दो तो वह माल दे देगा।