बैंकों की लचर कार्य प्रणाली पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने कसे पेंच

0 557
देवरिया,।  जिलाधिकारी अमित किशोर गांधी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डी0एल0आर0सी0) की त्रिमासिक बैठक में सरसार द्वारा संचालित योजनाओं की ऋण पत्रावलियों की बैंकवार समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान अधिकांश बैंको द्वारा ऋण पत्रावलियों को लम्बित बताये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि आगामी 13 नवंबर तक निस्तारण करना सुनिश्चित करें और

 

यदि कोई पत्रावली पर संज्ञान नही लिया जाता है या वापस की जाती है तो उसपर स्पष्ट टिप्पणी अंकित की जाय, जिससे उसका समय से निस्तारण कराया जा सके। 
श्री किशोर ने पूर्वांचल बैंक की अत्यधिक स्थिति खराब होने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश एल0डी0एम0 के दिए।
साथ ही उन्होने सभी संबंधितो को हिदायद दी कि बैठक में प्रतिभाग करने के लिए पूर्ण जानकारी/तैयारी के साथ आयें, जिससे किसी भी प्रश्न का जबाब मिल सके।
उन्होने सभी शाखा प्रबंधको/डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर से कहा कि आप लोगो द्वारा पैरवी करके बडे बडे ऋण स्वीकृत कर दिए जाते है,
परन्तु छोटे/सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले ग्रामीणो/उद्यमियों के पत्रावलियों में रुचि नही लेते हुए उन्हे लम्बित छोड देते हो यह बहुत ही आपत्तिजनक है,
इसमें व्यक्तिगत रुचि लेकर छोटी-छोटी  ऋण  पत्रावलियों को निस्तारित करते हुए पात्रो को लाभान्वित कराये जिससे उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और वे अपने जीवन स्तर में सुधार ला सके,
जिससे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की उद्देश पूर्ति भी हो सके। जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को निर्देश दिए कि वे बैंकवार ऋण कार्यो की ग्रिडिंग तैयार करें जिससे सबसे खराब बैंक शाखाओं के विरुद्व कार्यवाही की जा सके।
साथ ही उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यो की समीक्षा करत हुए वे सुनिश्चित करें कि जो
बैंक शाखायें शासन की योजनाओं से संबंधित ऋण पत्रावलियों में रुचि नही ले रही है उनके यहां से सरकारी खातो को भी हटवा लिया जाए। 
अपर पुलिस अधीक्षक गणेश शाह ने बैंको व ए0टी0एम0 की सुरक्षा के संबंध में कहा कि इसमें आप लोग भी रुचि दिखाये और जरुरत पडने पर सी0सी0टी0वी0 फुटेज आदि भी
पुलिस कार्यवाही के दौरान उपलब्ध कराये जिससे किसी भी घटना के दोषियों को पकडा जा सकें। उन्होने कहा कि आपलोगो की थोडी सी सर्तकता से बैंक संबंधित अपराधो पर काफी हद तक रोक लग सकती है,
इसके लिये सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगातार चालू रखे तथा बैक में नियुक्त गार्ड लोगो को लाईन में लगवाये और बीच-बीच में उनसे आने के संबध में भी पूछताछ करता रहे। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार दुबे, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, एल0डी0एम0 बी0एस0 मीणा, उपायुक्त मनरेगा गजेन्द्र तिवारी,
समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल, क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वांचल बैंक अरविन्द्र कुमर श्रीवास्तव, सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व संबंधित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।  
यह भी पढ़ें: भाकपा नेता ने राम मंदिर को बताया ‘धंधा
                        

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More