बैंकों की लचर कार्य प्रणाली पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने कसे पेंच
देवरिया,। जिलाधिकारी अमित किशोर गांधी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डी0एल0आर0सी0) की त्रिमासिक बैठक में सरसार द्वारा संचालित योजनाओं की ऋण पत्रावलियों की बैंकवार समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान अधिकांश बैंको द्वारा ऋण पत्रावलियों को लम्बित बताये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि आगामी 13 नवंबर तक निस्तारण करना सुनिश्चित करें और