फ़िरोज़ाबाद जिले में मां औॆर पिता की मौत के बाद एक-एक पैसे के लिए मोहताज नातियों ने बाबा अपने बाबा की हत्या कर दी ओर फरार हो गए पूरा मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के महुल्ला प्रॉफेसर कॉलोनी की है जंहा 24 नवंबर को सगे नातियों ने दिनदहाड़े घर के बाहर सड़क पर बाबा को गोलियों से भून दिया था इस घटना से महुल्ले में सनसनी फेल गयी थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिये थे
इसी घटना का आज एसपी ग्रामीण ने खुलासा करते हुए बताया कि सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने पुलिस फ़ोर्स के साथ बोझिया कट के समीप हत्या में वांछित दोनो आरोपीयो को पकड़ लिया एसपी ग्रामीण ने यह भी बताया कि हत्या के पीछे बाबा द्वारा नातियों के परिवारों के बीच भेदभाव था इसी बात से परेशान होकर नातियों ने बाबा की हत्या कर दी पुलिस ने आज दोनों आरोपी राज बसंत उर्फ गोपाल व राज हेमंत उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया