किसानों पर दर्ज मुकदमें लिये जाये फौरन वापस : किसान यूनियन

0 किसानों की समस्याओं को लेकर यूनियन ने किया प्रदर्शन

0

महोबा 28 नवम्बर। कुलपहाड के गोंदी चौराहा में बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर यहां एक प्रदर्शन किया है। किसानों के प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुयी है। बाद में अधिकारियों को उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया है। इसमें यूनियन का कहना है, कि जनपद को फौरन सूखा ग्रस्ति घोषित किया जाए और उससे सम्बंधित राहत योजना चलाना शुरू की जाए।

यूनियन का कहना है कि रिछा पावर हाउस से चारूवा फीडर में सुगिरा गांव के करीब डेढ़ सौ टयूबवैल लोवोल्टेज के कारण बंद है, जिसके चलते किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है और फसलों के सूखने का खतरा खड़ा हो गया है। लिहाजा इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लोवोल्टेज की समस्या तत्काल दूर की जाए। यूनियन का कहना है कि समूचा जिला बिजली की समस्या से झूज रहा है इसकी मार किसानों पर भी पड़ रही है और कारोबार भी इससे प्रभावित हो रहा है

लिहाजा जिले में बिजली समस्या का निदान किया जाए, ताकि किसानों को बिजली की समस्या से न जूझना पड़े और उनकी खेती में सिंचाई की सुविधा प्राप्त होती रहे और कारोबार भी इससे प्रभावित न हो सके। यूनियन ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जाहिर की कि बिजली विभाग द्वारा पिछले दिनों किसानो के ऊपर मुकदमे दर्ज किये गये थे इन्हें फौरन वापस लिया जाए यदि किसानों के ऊपर दर्ज किये गये मुकदमें वापस नहीं लिये जाते तो यूनियन इसको लेकर वृहद आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगा
तो बुन्देलखण्ड स्तर पर छेड़ा जाएगा आंदोलन : शर्मा

कुलपहाड़। बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने कुलपहाड़ के गोदी चौराहे पर किसान विरोधी बिल को लेकर विरोध दर्ज कराया है किसान सड़को पर उतर आये जिससे यातायात गतिविधियां प्रभावित हुयी है, यूनियन की मांग की है जिले में बिजली की समस्या को दूर किया जाए और अन्ना प्रथा समाप्त की जाए छुटटा जानवरों को गौशाला में बंद किया जाए ताकि किसानों को अपनी फसलों की रखवाली के लिए खेतों पर रतजगा न करना पड़े। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा का कहना है कि उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो बुन्देलखण्ड स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More