निर्भया गैंगरेप पर बनी ‘दिल्ली क्राइम’ वेबसीरीज़ को मिला बेस्ट इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2020

0

Netflix की वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम को ड्रामा कैटेगरी में International Emmy Awards 2020 से सम्मानित किया गया है। यह सीरीज़ बेस्ट ड्रामा सीरीज़ श्रेणी में अर्जेंटीना, जर्मनी और यूके के शो के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय एमीज में प्रतिस्पर्धा कर रही थी। शो के पहले सीज़न में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप मामले पर आधारित है।

इस बार International Emmy Awards कोरोना वायरस की वजह से ऑनलाइन आयोजित किए गए थे। जैसे ही ‘दिल्ली क्राइम’ ने ये सम्मान जीता, पूरी टीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। सीरीज़ की मेन एक्ट्रेस शेफाली शाह ने वर्चुअल टेलीकास्ट की एक क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए तीन बार OMG लिखा और अपना उत्साह जाहिर किया।

आपको बता दें कि, इस वेब सीरीज़ में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज कलाकार हैं।

यह अवार्ड लेखक-निर्देशक रिची मेहता को मिला है। जब यह सीरीज़ आई थी तो जहां हर तरफ इसकी तारीफ हो रही थी तो वहीं निर्भया गैंग रेप मामले के दौरान वसंत विहार थाने में एस.एच.ओ रहे अनिल शर्मा सीरीज़ के निर्माताओं से नाराज हो गए थे। उनका कहना था कि फिल्म में उन पर आधारित किरदार को जैसे दिखाया गया है, उसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

अनिल शर्मा ने बताया था कि निर्भया जब अस्पताल में थी, तब वह रोजाना उनका हाल पूछने जाया करते थे। अब भी परिवार के संपर्क में हैं। वह बताते हैं कि, मैं लगातार निर्भया के साथ समय बिताया करता था।

ज्ञान चन्द राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता लखनऊ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More