योजनाबद्ध तरीके से बना रहे थे डकैती की योजना, इतने में जीरन पुलिस ने धर लिया लुटेरों को

0

जीरन ।(नीमच)मुखबिर ने थाना आकर सुचना दी कि चल्दु नदी के उपर बनी बडी पुलिया के नीचे एक क्रेटा गाडी नम्बर एच आर 28 जे 3930 की खड़ी है गाडी के पास 5 से 6 व्यक्ति झुण्ड बनाकर बेठे है व खुसुर फुसुर कर बात कर रहे है कि आज रात को जीरन के एटीएम मे डकेती डालना है चल्दु नदी पर बनी पुलिया से कुछ दूरी पर होकर हमराह फोर्स की दो पा्टीया बनाकर दोनो तरफ से पुलिया के निचे जाकर पुलिया की आड से देखते पुलिया के नीचे एक सफेद रंग कि कार खडी दिखी व कार के पास बैठे व्यक्तियों कि बातचीत सुनते सभी आपस में बातचीत कर रहे थे

की आज रात्री मे जीरन मे स्थित एटीएम को गैस कटर से काटकर डकेती डालना है एटीमएम मे डकेती डालने कि तैयारी कर रहे है तभी थाना-जीरन की दोनों पुलिस पार्टीयों ने साथ लाई गई टार्थ कि रोशनी डालकर देखा तो पुलिया के नीचे पांच व्यक्ती झुण्ड बनाकर हथियारों से लेस होकर अकेती डालने कि योजना बना रहे थे

घेराबंदी कर आरोपी के नाम पता पूछते उन्हान अपना नाम आरोपीगण 01 साजीद हुसेन पिता मोहम्मद हाकम उम 22 साल निवासी ग्राम मलाई थाना उतावड बहिन जिला पलवल हरियाणा 02 अजरुदीन पिता मुसा मेवाती उम 25 साल निवासी ग्राम ओथा थाना पिनहुआ जिला नुह हरियाणा 03 शाहरुख पिता अब्दुल कुरेशी मेवाती उम 18 साल निवासी ग्राम माहोली थाना फिरोजपुर झिरका जिला नुह हरियाणा 04 आकित पिता हुसेन खां इस. 22 साल. निवासी अधकारीमोहलल्ला उतावड़ा थाना बहिन पलवल हरियाणा तथा 05 मुबारीक खान पिता मुहरूटीन मेवाती उस 25 साल निवासी वार्ड न.03 फिरोजपुर झिरका थाना फिरोजपुर हरियाणा के रहने वाले होना बताया।

जप्त मश्रुका-सफेद रंग की हुन्डाई कम्पनी की क्रेटा कार जिसके न प्लेट पर HR 28 J 3930 तथा एक देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस मय मेगजीन मुताबिक जप्ती पत्रक एवं कार के अन्दर रखे छोटे आकार कि गैस टंकी मय नली घडी वाला रेगुलेटर तथा गैस कटर लाल काले रंग के कवर वाला लोहे का प्लायर हरे कलर के हत्थे तथा पिले कलर के कयर वाला स्कु ड्राइवर मिर्ची पाउडर रस्सी छोटी टार्च, माचिस स्कु ड्राइवर कटर रेगुलेटर प्लायर का बिल उपरोक्त समस्त सामग्री मोके पर समक्ष पंचान आरोपीयो के कब्ज से पृथक पृथक समय पर जप्ती पचनामा अनुसार विधिवत जप्त कर जप्ती चिट चस्पा कर वजह पुलिस ने सबुत कब्जे में लिया जाकर थाना जीरन पर अपराध क्र. 263/20 धारा 399.402 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत एवं सउनि कैलाश राठौड, सउनि चौनसिह सोलकी प्रधान आर रविन्द्र पुरोहित प्रधान आर यशवन्तकुमार आर.80 प्रणव तिवारी, आर.11 श्रीपालसिंह चन्द्रावत आर 430 धर्मेन्द्रसिंह आर 471 विवेक धनगर आर 36 दिलीप चन्द्रवंशी आर. लोकेन्द्र आर्य की सरहानीय भूमिका रही पकड़ाये गये आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात हरियाणा सहित अन्य राज्यो में लूट डकैती के प्रकरण दर्ज है और ईनाम भी घोषित है |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More