सीतापुर : चचेरे भाई ने बहन के साथ दारू के नशे मे की अश्लील हरकत

0

मछरेहटा सीतापुर। संवाद सूत्र के अनुसार हम आपको बताते चलें थाना क्षेत्र मछरेहटा के एक गांव की घटना शुक्ला पुर थाना मछरेहटा निवासिनी रोहिनी पत्नी खुशीराम ने बताया कि सोमवार को हम व हमारे पति दोनों लोग अपने मायके भतेलिया बिजुवा मऊ गई थी घर पर हमारी नाबालिग दो पुत्री थी।

सोमवार रात हमारे घर पर परिवार के ही पंकज पुत्र नेम पाल शादी शुदा ब्यक्ती दारू के नसे में आकर छप्पर के नीचे लेटी पुत्री नैन्सी 13 वर्षीय का मुंह दाब लिया और हांथ पकड़ लिया इसका विरोध करते हुए मेरी पुत्री पितिया ससुर पुतान के घर जाकर लेट गई दोनों बहनें आज जब हम अपने घर आई तो पुत्री ने बताया तब हमने 112 पर काल की फिर 112 पुलिस पंकज को थाने ले आई ।

इस प्रकरण में जब थाना इंस्पेक्टर ओ पी तिवारी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की है तो इसमें पंकज ने दारू पीकर नैन्सी से अस्लील बात की है इस प्रकार से धारा 294 ,के साथ ही लड़की नाबालिग होने के कारण 7/8 पास्को एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करके विधिक करवाई की जा रही है ।खबर लिखे जाने तक की जानकारी आगे की घटना पुलिस सूत्रों पर आधारित होगी |

राष्ट्रीय जजमेंट मीडिया ग्रुप सीतापुर जिला संवाददाता ओपी शुक्ला की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More