बाराबंकी: बब्बू की एक्सीडेंट से मौत मे आया नया मोड़, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बाराबंकी| मंगलवार की देर शाम को देवीगंज सुबेहा मार्ग पर किठैय्या ईंट भट्ठे के पास मार्ग दुर्घटना में सलेमपुर निवासी बाबूराम उर्फ बब्बू की दर्दनाक मौत हों गई थी,
परिजनों को जानकारी होने पर बदहवास हालत में घटना स्थल पर पहुंचे और बब्बू की हालात देखकर बिलख पड़े, मृतक की बुजुर्ग मां सुमित्रा देवी चीख चीखकर बताने लगी लाली ने मेरे बेटे को मरवा डाला हैं,
मृतक की मां व परिजनों ने बताया कि सद्दर पुर थाना कोठी निवासी लाली ने मृतक की बेटी के साथ मई माह में जबरदस्ती की थी जिसकी शिकायत लिखित रूप से की गई थी।
इसकी सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल में भी की गई तों इससे क्षुब्ध होकर लाली ने खुलेआम धमकी दी थी कि बब्बू को मरवा देगा, मृतक की मां के अनुसार लाली ने ही मेरे बेटे को मरवा डाला हैं और सड़क दुघर्टना का रूप दे दिया है,वैसे भी घटना स्थल के हालात और मोटर बाईक की स्थिति मार्ग दुर्घटना को संदिग्ध बना रहीं हैं।