बेलाताल/महोबा 20 अगस्त। शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण कार्य तो करा दिया लेकिन यहां गौंवशों के लिये व्यवस्थाओं का टोटा बना हुआ है। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद भी गौशालाओं की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। बताते चले विकास खण्ड जैतपुर के ग्राम पंचायत इन्द्रहटा में गौशाला का निर्माण कार्य तो करा दिया गया है, लेकिन यहां मौजूद गौवंशां के लिये न तो टीनशेड नजर आ रहा है और न ही भूसे चारे की व्यवस्था नजर आ रही है।
गौरतलब हो कि जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिये है कि गौशालाओं में पशुओं के लिये टीनशेड, पानी, व भूसे की व्यवस्था की जाये। ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में मैन सड़क के नजदीक है यहां खुले में गौवंश घूमते है और उनके चारा, भूसा की भी व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि माह मार्च, अप्रैल, मई, जून, और जुलाई में गौवंश नहीं रखे गये। अब देखना यह है कि डीएम के निर्देशों का जिम्मेदारों की सेहत पर कितना असर पड़ेगा।
सड़को पर घूम रहे अन्ना जानवर
महोबा। सड़को पर गौवंश घूमते मिले कार्यवाही होगी, डीएम की निर्देशों के बाद भी सड़को पर अन्ना जानवर घूमते नजर आ रहे है। जिम्मेदार सब जानकर चुप्पी साधे हुये है और अन्ना पशु सड़को पर घूमने के साथ किसानों के खेतों की फसले चट कर रहे है। गौरतलब हो कि दो दिन पहले जिलाधिकारी ने सड़को पर गौवंश घूमने पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही के निर्देश दिये थे, लेकिन फिर भी सड़को पर अन्ना जानवर भटक रहे है।