सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने गांवों में जाकर सुनी लोगों की समस्याएं

0
उन्नाव। सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कल सफीपुर विधानसभा के दलदलहा गांव का दौरा किया। वहां जाकर उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष को बताया की तहसील प्रशासन के आदेश पर पुराने मकानों को गिराया जा रहा है।
इस पर अध्यक्ष ने डीएम से बात की और उन्होंने डीएम से कहा कि जब ग्रामीणों के द्वारा कहीं और रहने की व्यवस्था कर ली जाएगी तब यह लोग मकान खाली कर देंगे। आप अभी इनको इन्हीं मकानों में रहने दीजिए अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप सभी परेशान न हो अभी यह मकान आप खाली मत करिए और कहीं रहने की व्यवस्था हो जाने पर आप यह मकान खाली कर दीजिए ।
बता दें कि गांव दलदल हा में कुछ मकान सरकारी जमीन पर बने हुए हैं उन्हीं को तुड़वाने का आदेश तहसील प्रशासन ने दिया है। इसके बाद जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह पटेल विद्यालय पहुंचे वहां पर उन्होंने शिक्षक सभा की मीटिंग की। वहां के बाद वह बांगरमऊ पूर्व विधायक बदलू खान के आवास पहुंचे जहां पर उन्होंने अल्पसंख्यक सभा की बैठक की।
वहां के बाद वह बांगरमऊ के नानामऊ रोड स्थित खजान सिंह यादव के आवास पहुंचे वहां पर उन्होंने एससी एसटी प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और बांगरमऊ विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनिए और उनका निस्तारण कराने का प्रयास करिए जो कार्य आप से नहीं होते हैं वह आप हमें बताइए हम और आगे उच्चाधिकारियों से बात कर उसे हल करने का प्रयास करेंगे।
घनश्याम द्विवेदी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता (उन्नाव)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More