डीएम के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदमाशों ने की हजारों की ठगी

0
कटनी. एसडीएम बलवीर रमण की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर राजस्थान के अज्ञात बदमाशों ने मैसेंजर में मैसेज कर एसडीएम के रिश्तेदारों, दोस्तों व अधिनस्थ अधिकारियों व नेताओं से हजारों रुपयों की मांग की है। यह तो गनीमत रही कि समय रहते आइडी बनाने की जानकारी लग गई और ठगी होते बची।
एसडीएम बलवीर रमण ने बताया कि उनके नाम की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर कोई लुटेरा गैंग उसे ऑपरेट कर रहा है। 15 लोगों को अलग-अलग जिले में कान्टेक्ट कर मैसेज भेजे गए हैं। किसी से 15 तो किसी से 30 हजार रुपये तक की मांग की गई है।
एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा से 20 हजार रुपये की मांग की गई है। अचानक जरुरत पड़ गई, फोन पेटीएम नंबर देकर रुपयों की माग की। इसी तरह पटना में अमृतेश शर्मा रिश्तेदार हैं उनसे 20 हजार हॉस्पिटल में किसी को देने की बात कहकर मांगे। मुंबई में अभयराज बैचमेट है उनसे भी 20 हजार रुपये की मांग पेटीएम एकाउंट में मांग की।
इसके अलावा विजय द्विवेदी तहसीलदार बहोरीबंद से भी रुपयों की मांग की है। बता दें कि एक साल पहले भी ऐसे ही एसडीएम के नाम की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया था। उक्त गैंग को जमशेदपुर से पकड़ा गया था। बलवीर रमण ने कहा कि जब लोगों के फोन आना शुरू हुए तो मैं सतर्क हुआ और तत्काल सीएसपी और कोतवाली, साइबर सेल को जानकारी दी। पता चला है कि राजस्थान से एकाउंट ऑपरेट हो रहा है।
इनका कहना है
एसडीएम की फर्जी आइडी बनाकर रुपयों की डिमांड करने की जानकारी मिली है। अभी एसडीएम ने शिकायत नहीं की है। यदि शिकायत करते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शशिकांत शुक्ला, सीएसपी।

मेरी फर्जी आइडी बनाकर अधिकारियों, दोस्तों व रिश्तेदारों से बदमाशों ने रुपये मांगे है। इसकी शिकायत कोतवाली, सीएसपी व साइबर सेल में की है। पूर्व में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।
बलवीर रमण,एसडीएम।

एसडीएम ने अभी शिकायत नहीं दी है। वो क्या कह रहे हैं उन्हीं से बात कर लें। हमारे पास शिकायत आती है तो जांच करेंगे।
विजय कुमार विश्वकर्मा, टीआइ कोतवाली।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More