फिरोजाबाद: सर्राफा व्यवसाई को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास, हालत चिंताजनक
फिरोजाबाद| यह घटना मंगलवार की अपराह्न करीब 3:00 बजे थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा पाड़ा स्थित सर्राफा बाजार में घटी, जिसके बाद वहां जिस जिस को उस घटना की जानकारी मिली वह सुनकर भयभीत हो गया|
थाना दक्षिण के बस स्टैंड गली नंबर 2 निवासी राकेश बर्मा पुत्र विजय सिंहवर्मा की सर्राफाकी दुकान कृष्णा पाड़ा स्थित सर्राफा बाजार में हैमंगलवार की दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने जिसका नाम राकेश ने रोबिन वर्मा बताया है जिसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी जिसकी वजह से युवक का शरीर काफी बुरी तरह जल गया पुलिस इस घटना से अनभिज्ञ रही|
अन्य सराफा व्यवसाई उसे आग से झुलसे राकेश वर्मा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए है| एसपी ग्रामीण राजेशकुमार और थाना उत्तर प्रभारी जिला अस्पताल आए पीड़ित से बातचीत कर घटना की जानकारी ली|
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए फिरोजाबाद से राजेश जबरेवा की रिपोर्ट