फिरोजाबाद: तमन्चा लहराने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा
फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर पुलिस ने गस्त के दौरान एक सफ्ताह पूर्व मोहल्ला भगवान नगर में तमन्चा लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है उसके कब्जे से तमन्चा कारतूस व चरस बरामद की है|मोहल्ला भगवान नगर में 14 जुलाई को झगड़े के दौरान एक युवक ने तमन्चा लहरा कर दहशत फैलाने का प्रयास किया इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था| एस पी सिटी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया और थाना को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये
एस पी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलबार को थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा उप निरीक्षक महेंद्र सिंह , अनिल कुमार पुलिसबल के साथ गस्त करते हुए न्यू रामगढ़ चौराहे पहुँचे, तभी तमन्चा लहराने वाला युवक उन्हें दिखाई दिया जिसके बाद उसका पीछा किया गया और उसे धर दबोच लिया गया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमन्चा 1 कारतूस 1किलो 200 ग्राम चरस बरामद की|गिरफ्तार युवक का नाम गणेश शंखवार पुत्र ठाकुर दास निवासी भगवान नगर थाना उत्तर बताया जा रहा है| एस पी सिटी ने गिरफ्तार युवक को शातिर किस्म का अपराधी बताते हुए कहा कि इसके खिलाफ कई मुकदमे थाना उत्तर में दर्ज है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है