एटा: इंद्रदेव को मनाने हेतु युवक तप पर बैठा
एटा मिरहची के गॉव नगला जवाहरी में बर्षा ना होने के कारण एक युवक विकास तपस्या पर इंद्र देव को खुश करने के लिए बैठ गया है उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में बरसात नहीं हो रही है रविवार से चिलचिलाती धूप में बैठे नवयुवक उम्र 19 वर्षीय बिकास पुत्र मुरारीलाल तपस्या में लीन हो गया है
गॉव वालो ने बताया कि बीते दिन वह अचानक घर से पांच सौ मीटर दूर खेत मे जाकर बैठ गया विकास का कहना है किजीव जंतु और जानवरों एवं किसानों के प्रति में अपना जीवन न्योछावर करके जब तक बारिश नही होगी तब तक वह वही कड़ी धूप में बैठा रहूंगा वही ढोलक बाजे के साथ ग्रामीण महिलाएं भी इंद्रदेव को रीझाने में लगी हुई है
इस दौरान धर्मेंद्र ,मुरारीलाल ,सरनाम ,राकेश उर्फपप्पू ,रोहतास,देवेंद्र ,गिरीश ,रजनेश ,योगेश टाटा सत्यपाल सिंह प्रधान जी, रोहतास डीलर, हरवीर सिंह, रामगोपाल सिंह, मोहित राज, हरकेश सिंह, कुलदीप कुमार, ग्रामीण मौजूद रहे