10 वर्ष से फरार गैरम्यादी वारंटी को रिश्तेदार बनकर पतासाजी कर पकड़ा

0
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली का विशेष अभियान चलाया गया है इसके साथ ही फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) अगम जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  शिवेश सिंह बघेल, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध  गोपाल खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड करायी जा रही है।
थाना अधारताल मंेे पवन कुमार पाण्डे निवासी शांति नगर गोहलपुर के विरूद्ध वर्ष 2004 में अपराध क्रमंाक 240/04 धारा 279,337,338,304ए भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जमानत पश्चात पवन कुमार पाण्डे, तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था जिस पर मान्नीय न्यायालय द्वारा दिसम्बर 2010 में पवन पाण्डे का गैर म्यादी वारंट जारी किया गया था,  शांति नगर स्थित घर पर पतासाजी करने पर भाई एवं माॅ के द्वारा बताया जाता था कि पता नहीं परिवार को कहाॅ लेकर चला गया है।
sunil kewat RJ Jabalpur

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More