उत्तराखंड १६ जुलाई दिन भर की ख़बरें एक नजर में
आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने काशीपुर में हालातों का लिया जायजा
काशीपुर (उधमसिंह नगर। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को पहली बार काशीपुर पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक ने शहर की सीमाओं पर लगाए बैरियर व कंटेनमेंट जोन की भी पड़ताल की और मातहत अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

इस दौरान कुमाऊं मंडल आयुक्त तथा सीएमओ भी साथ रहे। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में बनाए कोविड-19 सेंटर का भी बारीकी से निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आईजी ने दो अन्य होटलों में बनाए कोविड सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद शहर की सीमाओं पर लगे बैरियर को भी करीब से देखा इसके बाद उनका काफिला कंटेनमेंट जोन की ओर निकला।