बेबस महिला को परिजनो द्वारा किया जा रहा परेशान, सीधी जिले के भुइमाड थाना क्षेत्र का मामला
कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन में एक बेबस लाचार महिला को सताया जा रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं इंदनिया साकेत जो कि शासकीय भूमि में घर बनाकर अपना गुजारा कर रही है एक बच्चा और एक बच्ची के साथ,उसके पति की मृत्यु हो जाने के कारण उसके घर को चलाने कमाने वाला कोई नहीं है किसी तरह वह अपने और अपने बच्चों का पेट पाल रही है लेकिन उस बेबस लाचार औरत को परेशान किया जा रहा है
महिला के द्वारा बताया गया है कि उसके देवर हरिदर्शन साकेत पिता शोभन साकेत जबरन उसके घर में कब्जा कर रहा है महिला के रोकने पर हरि दर्शन साकेत ने मारने की धमकी दी बोला के मैं मार दूंगा फिर वह महिला डर गई और कुछ नहीं बोली जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन चार से पांच दिन हो गए अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ और पुलिस का कोई परिणाम नहीं देखने को मिला कुछ दिन पहले के बात है हरीदर्शन साकेत घर मैं कब्जा किया और जबरन घर मैं घुसकर ताला तोड़ दिया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसके संरक्षण में हरिदर्शन साकेत के द्वारा गुंडागर्दी को अंजाम दिया जा रहा है।
जब कि पुलिस को इंद्र निया के द्वारा सूचना भी दिया गया है और रिपोर्ट दर्ज भी कराया गया। हरि दर्शन साकेत इंद्रनिया साकेत का देवर है जो कि घर मैं हिस्सा,अपना हक मांग रहा है। लेकिन हरि दर्शन साकेत अपना हिस्सा तीन लाख 80 हजार में बिक्री कर दिया है। इंद्रनिया का कहना है कि अपना पूरा हिस्सा बिक्री कर दिया है और उसने से मुझे एक भी रुपए नहीं दिया है जानकारी मिलने के अनुसार कुछ दिन पहले हरि दर्शन साकेत अपने भाभी इंद्रनिया साकेत के घर में आकर दारु पीकर गाली गलोच कर रहा था, और बंदी गंदी गाली देता मैं परेशान हूं मेरा कोई सुन रहा है पुलिस जो तीन बार सूचना दी हूं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई हुई।
एसआई थाना प्रभारी भुइमाड इनका कहना है
हम अपना काम पूरा कर धारा 107 के तहत मुकदमा कायम कर न्यायालय भेजने को कहा और जानकारी आप खुद आकर मौके पर जाकर देख सकते हैं खेत जमीन का मामला है और हम क्या कर सकते हैं उन दोनों का आपस का झगड़ा है इसने हम और कुछ नहीं कर सकते।