उतर प्रदेश : जौनपुर की खास खबरें एक नजर में
मोटर साइकिल सवार युवक साइकिल वाले को बचाने में हुआ दुर्घटना का शिकार
जौनपुर – थाना क्षेत्र बक्सा अंतर्गत कोहड़े निवासी संकेत यादव पुत्र जगदीश यादव उम्र 19 वर्ष किसी कार्य से कुल्हनामऊ गया था तभी अचानक विपरीत दिशा से साइकिल सवार के आ जाने पर उसे बचाने के उपरांत कुल्हनामऊ तिराहे पर गम्भीर रुप से दुर्घटना का शिकार हो गया।
