उत्तराखंड १६ जुलाई दिन भर की ख़बरें एक नजर में

0
बिना परमिशन नैनीताल घूमने पहुंचे युवक, पुलिस ने कर दिया क्वॉरंटीन
गुरुवार को स्कॉर्पियो वाहन संख्या DL8C AZ 5616 में सवार तीन युवक दीपक यादव पुत्र रमेश यादव, दीपक यादव पुत्र उत्तम यादव, गौरव यादव पुत्र राजकुमार, ग्राम मदनपुर मथुरा निवासी दिल्ली से सरोवर नगरी नैनीताल घुमने पहुंचे थे, उनकी गाड़ी के शीशों पर काली फ्रेम चढ़ी हुई थी जिसके चलते तल्लीताल में एसआई सोनू बाफिला व कॉस्टेबल शिवराज राणा द्वारा गाड़ी को रोककर युवकों से पास दिखाने को कहा गया तो उन युवकों के पास लाइसेंस पास आदि कुछ भी नहीं था।

Uttarakhand 14th July at a glance

जिस पर पुलिस द्वारा उनका चालान करने की बात कही गयी तो युवकों और पुलिस के बीच बहस हो गई। युवकों का कहना था कि दिल्ली से नैनीताल तक उन्हें किसी ने नहीं रोका तो आप क्यों पूछताछ कर रहे हैं। जिस पर वहां मौजूद सीओ विजय थापा के निर्देश के बाद युवकों की गाड़ी को एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया साथ ही तीनों युवकों को 7 दिन के लिए संस्थागत क्वॉरंटीन कर दिया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More