पत्रकार बनवाने के नाम पर हुई 10 हजार की ठगी
बलिया जिले के रसड़ा में पत्रकार बनवाने के नाम पर दस हजार रुपया हड़पने वाले के विरुद्ध युवक ने कोतवाली पुलिस को दिया नामजद तहरीर जी हां मामला है रसड़ा कस्बा के पानी टंकी रोड निवासी दयाशंकर वर्मा पुत्र सुदामा प्रसाद वर्मा का इन्होंने कोतवाली पुलिस को मंगलवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कस्बा के ही एक पत्रकार जो अपने को मान्यता प्राप्त पत्रकार बताया। मुझसे मिलकर कहा कि आप बहुत परेशान हैं ।
आपके मकान दबंग लोग हथियाना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़ जाइए मैं आपको मान्यता प्राप्त पत्रकार बनवा दूंगा और उसका जो भी लेटर आईडी कार्ड इत्यादि कागजात दिलवा देंगे , जिससे आपको ना पुलिस परेशान करेगी और ना आपका कोई शोषण करेगा फर्जी मुकदमा से भी आप वंचित रहेंगे । इसके बाद दस हजार रुपया ले लिया । युवक जब उससे पैसा मांगने लगा तो आगे – पीछे करता रहा ।
पांच हजार रुपये तो दे दिया , लेकिन पांच हजार रुपये के लिए वह दो – तीन महीने से दौड़ा रहा है । पीड़ित ने उसके विरूद्ध नामजद तहरीर दे दिया है अब देखना यह है की पुलिस एक पत्रकार पर कार्रवाई करती है या करवाई के नाम पर केवल लीपापोती ही होगी ऐसे पत्रकार सारी पत्रकार समाज को गंदा करने का काम करते हैं जोकि अच्छे पत्रकारों के लिए भी काफी निंदनीय है पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होता है लेकिन कुछ दलाल किस्म के पत्रकार इस चौथे स्तंभ को बदनाम करने पर तुले हुए हैं ऐसे में पत्रकार समाज मांग करता है कि फर्जी पत्रकारों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।