किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा- एसपी, युवाओं ने पुलिस कर्मचारियों को बांटे मास्क
शाहजहांपुर। यूपी के जनपद कानपुर में हुए पुलिस हत्याकांड के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने भी अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसपी एस आनन्द ने जनपद में चिन्हित किए गए टाॅप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फार्स को कड़े निर्देश दिए हैं। जिसके चलते लगातार चिन्हित किए गए टाॅप 10 अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस दविशें दे रही है।
आज, एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी व सीओ सदर ने थाना सदर बाजार, थाना चौक कोतवाली, आरसी मिशन, थाना रौजा पुलिस तथा एसओजी टीम के साथ टाॅप-10 मोहल्ला अलीजई निवासी सुहेल खां उर्फ बॉर्डर के घर दबिश दी, लेकिन बार्डर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस फोर्स ने थाना सेहरामऊ क्षेत्र में उसके गांव पसगवां में योजनाबद्ध तरीके से दविश दी। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त बार्डर गन्ने के खेतों में भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया लेकिन वो हाथ नहीं लगा।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त सोहेल उर्फ बार्डर के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास आदि जघन्य अपराधों के करीब दो दर्जन मामले पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि सोहेल उर्फ बार्डर योजनाबद्ध तरीके से घटनाओं को अंजाम देता है। अभी कुछ दिन पूर्व सदर थाने में इसी बॉर्डर समेत कई लोगो पर रंगदारी मांगने का भी मामला दर्ज हुआ था। जिसमें अभियुक्त बार्डर वांछित चल रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सोहेल उर्फ बार्डर पुलिस गिरफ्त में होगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
युवाओं ने पुलिस कर्मचारियों को मास्क बांटकर उनका सम्मान किया!
शाहजहांपुर/तिलहर:-कोरोना योद्धा के रूप में कोविड-19 से जंग में, हाई रिस्क पर सहयोग कर रहे पुलिस कर्मचारियों को, नगर के युवाओं ने मास्क बांटकर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ सम्मान किया!नगर के सोशल वर्क युवा आदिल अंसारी के नेतृत्व में आज कोतवाली तिलहर में युवाओं ने प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह को मास्क देकर उनका सम्मान किया
