कबरई पुलिस ने अवैध शराब में किये 02 गिरफ्तार
महोबा। पुलिस अधीक्षक शमणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष कबरई श्री देवेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा गठित टीम व0उ0नि0 दिनेश सिंह मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तों 1.सेवालाल पाल S/O परशुराम उम्र 42 वर्ष, निवासी पाल खोडा मकरबई थाना कबरई जनपद महोबा 2. दिलीप कुशवाहा S/O रामसजीवन उम्र 28 वर्ष, निवासी यादव खुडा मकरबई थाना कबरई, महोबा को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से क्रमशः 42 व 45 (87 अदद) क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद की गई । जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 174/2020 व 175/2020 धारा 60 EX .ACT का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. सेवालाल पाल S/O परशुराम उम्र 42 वर्ष, निवासी पाल खोडा मकरबई थाना कबरई जनपद महोबा ।
2. दिलीप कुशवाहा S/O रामसजीवन उम्र 28 वर्ष, निवासी यादव खुडा मकरबई थाना कबरई जनपद महोबा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. वरि. उ.नि. श्री दिनेश सिंह
2. का0 शिवचन्द्र
3. का0 बलवन्त कुमार
बरामदगी-
87 क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद होना ।