किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा डीएम को ज्ञापन, मानव सेवा ही पुनीत कार्य- सांसद दुबे

0
जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह जिलाधिकारी को सौपते हुए माँग किये है कि जनपद के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्रामसभा लालाछपरा के लक्ष्मीगंज बाजार (डगरा) पर एक पशु चिकित्सालय है जिसका मकान काफी दिनों से जर्जर होकर गिरने लगा है| इस पशु चिकित्सालय के मकान को पुन: बनवाकर यहां पर पशु चिकित्सालय तत्काल शुरू कराया जो जनहित में होगा| जनपद के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा तरकुलवां, लालाछपरा और देवरियाबाबू में जितने भी सरकारी प्राईमरी/मिडिल स्कूल है सभी स्कूल के प्रांगण में जलजमाव हो रहा है बार बार स्कूलों के प्रांगण में मिट्टी डालने की माँग करने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी, रामकोला द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है जो एक गंभीर मामला है| हमारा यूनियन आपसे माँग करता है कि उपरोक्त ग्रामसभा के सभी सरकारी स्कूलों के प्रांगण में मिट्टी डलवाया जाय जो जनहित में होगा|
एन०एच० 730 कप्तानगंज से पडरौना जाने वाली सडक से लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी से थोडा आगे तक सड़क पर काफी गढ्ढा हो गया है और बरसात के मौसम में उसमे पानी भर जाने के वजह से राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रहा है और साथ साथ दुर्घटना होते होते बच रहा है जबकि योगी सरकार का दावा है कि सूबे की सभी सड़कें गढ्ढामुक्त होगी| हमारे यूनियन द्वारा माँग किया जा रहा है कि जबतक इस सड़क का निर्माण नही होता है तबतक पूरी सड़क जो गढ्ढा में तबदील हो गया है उसमें ईट का टुकड़ा डलवाया जाय ताकि राहगीरों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो
और साथ ही साथ दुर्घटना का बचाव भी हो सके| जनपद के कुछ किसानों को प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा उनके खाते में नही आ रहा है जिसका मुख्य कारण है उन किसानों के आधार कार्ड नम्बर का फीडिंग गलत होना| हमारा यूनियन माँग करता है कि किसानों के आधार कार्ड नम्बर का फीडिंग ठीक से कराया जाय ताकि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को समय से मिल सके| अन्त में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि यदि उपरोक्त माँगों के ऊपर तत्काल कोई निर्णय ठोस नही लिया जाता है तो हमारा यूनियन सड़क पर आने के लिये बाध्य होंगे जिसका पूरा श्रेय शासन प्रशासन को जायेगा| इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद मौजूद रहे।
कुशीनगर – सेवा करना ही जीवन का पुनित कार्य – सांसद बिजय कुमार दुबे
कुशीनगर/ पडरौना जिला चिकित्सालय व अनाथालय में सांसद विजय कुमार दुबे ने अपने जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय में केक काटकर मरीजो व अनाथालय में अनाथ बच्चों को फल व कापी किताब मास्क व भोजन वितरीत कर अपना जन्मदिन मनाया
KUSHINAGAR
इस अवसर पर तीन बर्षों से अनवरत मरीजों के सेवा मे भोजन प्रबन्धन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाई नन्दबंशी व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक चमन यादव, अंशुमान बंका, अमित राव, अजय गोबिन्द राव,निखिल उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव, आलोक पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे SIMILAR POSTS हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर बाईस वर्षीय युवक की मौत तहसीलदार प्रभा सिंह ने राजस्व टीम की बैठक लेकर दिए निर्देश पुरी में रथ यात्रा निकालने की सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ
कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More