खेत में घुसने पर किशोर को पीट पीट कर मार डाला, कार्यवाही को लेकर परिजन बैठे धरने पर
शाहजहांपुर। खेत में घुसने पर दबंगों ने किशोर को पीट-पीटकर मार डाला आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सपा नेताओं ने एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन। सिधौली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा की घटना में एक आरोपी हुआ गिरफ्तार। जनपद शाहजहांपुर में बेखौफ बदमाशों द्वारा खेत में भैंस घुसने से नाराज किशोर को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया गया जिससे किशोर की दर्दनाक मौत हो गई
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सपा नेताओं ने एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है घटना थाना सिधौली क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा की है जहां महेश यादव के एक इकलौते पुत्र कुलदीप यादव अपनी भैंस को लेकर तालाब पर जा रहा था तभी भैंस भागकर गांव के ही अहिवरन सिंह के खेत में घुस गई और फसल खाने लग गई इसी बात को लेकर आक्रोशित अहिबरन सिंह के बेटे धर्मेंद्र सिंह, बहादुर सिंह ने अपने साथी उपेंद्र सिंह पुत्र छोटे सिंह के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया बुरी तरह पीटने के बाद कुलदीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी जबकि हत्यारे फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद पिता महेश यादव ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवादी और शव को एसपी कार्यालय के सामने रख दिया जानकारी होने पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व विधायक राजेश यादव, एमएलसी अमित यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे, रिज़वान अहमद आदि लोग आ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सपाइयों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ सीओ सिटी प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंचकर सपा नेताओं को समझाने का प्रयास किया ना मानने पर अपर्णा गौतम एसपी ग्रामीण ने परिजनों को समझाया और 2 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया करीब 2 घंटे के बाद शव को उठाकर प्रदर्शन खत्म किया गया।
शाहजहांपुर से जीशान अहमद की रिपोर्ट-