कासगंज : पटियाली में 44 और सहावर में 29 श्रमिक क्वारंटाइन स्थलों पर रखे गए हैं
कासगंज। जनपद में हरियाणा से लौटे 141 श्रमिकों को प्रशासन द्वारा ऐहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है। बाहर से लौटने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड तैयार कर उन्हें क्षेत्रवार स्थित क्वारंटाइन स्थलों पर रखा गया है, इन सेंटरों पर श्रमिकों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रतिदिन इन लोगों की जांच कराई जा रही है। सामाजिक दूरी का पालन भी कराया जा रहा है।
लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने के बाद भी जनपद के लोग बाहरी राज्यों में फंसे हुए थे। गत दिनों जनपद में हरियाणा राज्य से मजदूर लौटकर आए। इन मजदूरों को प्रशासन द्वारा सूचीबद्ध किया गया और इनके क्वारंटाइन स्थलों पर रहने की व्यवस्था की गई। डीएम सीपी ने बताया कि जिले में अब तक हरियाणा से 141 श्रमिक लौटकर आए हैं।
भले ही यह लोग क्वारंटाइन की अवधि पूरी करके आए हों, लेकिन उसके बाद भी ऐहतियात बरते हुए कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए इन्हें फिर से 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। सभी मजदूरों को घरों तक नहीं पहुंचने दिया गया है। क्वारंटाइन सेंटरों पर सभी मजदूरों को रोका गया है, जहां इनसे सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कासगंज क्षेत्र के 68 श्रमिकों को शहर के गंगा देवी माहेश्वरी भवन, सहावर क्षेत्र के 29 मजदूरों को मुलायम सिंह इंटर कालेज, पटियाली क्षेत्र के 44 श्रमिकों को पीआर इंटर कालेज में हैं। सभी को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद ही घर भेजा जाएगा।
गोरहा क्वारंटाइन सेंटर से भाई बहन भागे, प्रशासन में हड़कंप
अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
भागे बहन भाई की तलाश में संक्रमित युवक से की जा रही पूछताछ

उन्होंने बताया कि कासगंज क्षेत्र के 68 श्रमिकों को शहर के गंगा देवी माहेश्वरी भवन, सहावर क्षेत्र के 29 मजदूरों को मुलायम सिंह इंटर कालेज, पटियाली क्षेत्र के 44 श्रमिकों को पीआर इंटर कालेज में हैं। सभी को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद ही घर भेजा जाएगा।