कासगंज : पटियाली में 44 और सहावर में 29 श्रमिक क्वारंटाइन स्थलों पर रखे गए हैं

0
कासगंज। जनपद में हरियाणा से लौटे 141 श्रमिकों को प्रशासन द्वारा ऐहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है। बाहर से लौटने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड तैयार कर उन्हें क्षेत्रवार स्थित क्वारंटाइन स्थलों पर रखा गया है, इन सेंटरों पर श्रमिकों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रतिदिन इन लोगों की जांच कराई जा रही है। सामाजिक दूरी का पालन भी कराया जा रहा है।
लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने के बाद भी जनपद के लोग बाहरी राज्यों में फंसे हुए थे। गत दिनों जनपद में हरियाणा राज्य से मजदूर लौटकर आए। इन मजदूरों को प्रशासन द्वारा सूचीबद्ध किया गया और इनके क्वारंटाइन स्थलों पर रहने की व्यवस्था की गई। डीएम सीपी ने बताया कि जिले में अब तक हरियाणा से 141 श्रमिक लौटकर आए हैं।
भले ही यह लोग क्वारंटाइन की अवधि पूरी करके आए हों, लेकिन उसके बाद भी ऐहतियात बरते हुए कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए इन्हें फिर से 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। सभी मजदूरों को घरों तक नहीं पहुंचने दिया गया है। क्वारंटाइन सेंटरों पर सभी मजदूरों को रोका गया है, जहां इनसे सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है।

 

Kasganjउन्होंने बताया कि कासगंज क्षेत्र के 68 श्रमिकों को शहर के गंगा देवी माहेश्वरी भवन, सहावर क्षेत्र के 29 मजदूरों को मुलायम सिंह इंटर कालेज, पटियाली क्षेत्र के 44 श्रमिकों को पीआर इंटर कालेज में हैं। सभी को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद ही घर भेजा जाएगा।
गोरहा क्वारंटाइन सेंटर से भाई बहन भागे, प्रशासन में हड़कंप
अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
भागे बहन भाई की तलाश में संक्रमित युवक से की जा रही पूछताछ

Kasganj

कासगंज। जनपद के गोरहा क्वारंटाइन सेंटर से सोमवार को एक संक्रमित युवक के भाई-बहन भाग गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है, वहीं संक्रमित युवक से भी पूछताछ की है, गांव में भी पुलिस को भेजा गया है। जिससे क्वारंटाइन सेंटर से भागे बहन भाई का पता लगाया जा सके।
जनपद में गत 13 अप्रेल को सिकन्दरपुर वैश्य के नगला अब्दाल, सोरों के गोयती और कासगंज शहर के मोहल्ला मोहन निवासी एक युवक के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्रशासन को मिली थी। इसके बाद ही प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए संक्रमित मिले युवकों के परिजनों, रिश्तेदारों को भी क्वारंटाइन कर दिया था।
Also read : कानपुर : मदरसे में मिले 1दिन के अन्दर 39 बच्चे संक्रमित
अन्य केंद्रों के साथ ही गोरहा पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर लोगों को निगरानी में रखा गया था। जबकि सोमवार की सुबह निगरानी में मौजूद कर्मचारियों को एक युवक और युवती कम दिखे। जांच पड़ताल की तो यह दोनों संक्रमित युवक के बहन भाई निकले। इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
अन्य उच्चाधिकारियों के साथ ही एसडीएम ललित कुमार, सीओ आरके तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। शिनाख्त होने के बाद दोनों की तलाश में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने टीमें गठित की हैं, अधिकारी लगातार मार्गदर्शन कर रहे हैं, जिससे क्वारंटाइन सेंटर से भागे बहन भाई के बारे में जानकारी मिल सके।
1 फ़ोटो कैप्शन: गंगा देवी धर्मशाला में बने शैल्टर होम का निरीक्षण करते डीएम व एसपी कासगंज
2 फ़ोटो कैप्शन: कासगंज जनपद के एक प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन किये गए प्रवासी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More