मध्य- प्रदेश कोरोना महामारी अपडेट✍️

0
  • स्वास्थ्य मंत्री / गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान-सरकार ने एक दल गठित किया है
  • -जांच दल प्रमुख शहरों में जाएगा और वहां कैंप लगाएगा
  • -दल में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, प्रशासनिक क्षेत्र के अधिकारी होंगे
  • – दल में अधिकतम 10 लोग होंगे
  • – 2084 सैंपल टेस्ट हुऐ जिसमे 74 पॉजिटिव आए
  • -कल इंदौर के 800 सैंपल की रिपोर्ट आई है
  • -सभी मरीजों का इलाज चल रहा है
  • -अभी तक 32 हजार सैंपल भेजे गए थे जिसमे 28 हजार रिपोर्ट आ चुकी है
  • – जांच की क्षमता भी बढ़ कर 24 सौ से ऊपर हो गई है और जांच की क्षमता बढ़ा रहे
  • Also read : कासगंज : पटियाली में 44 और सहावर में 29 श्रमिक क्वारंटाइन स्थलों पर रखे गए हैं
  • – आयुष विभाग द्वारा काढ़ा के पैकेट को निशुल्क वितरित किया जाएगा
  • -प्रत्येक पैकेट का वजन 50 ग्राम होगा
  • -प्रदेश में एक करोड़ परिवारों तक काढ़े के पैकेट को वितरण करने की योजना है
  • -काढ़ा मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा बनाया जा रहा है
  • -यह काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करेगा
  • -इससे ना केवल कोरोनाना बल्कि सर्दी जुकाम खांसी में भी लाभप्रद होगा
  • -इसके कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है
  • -प्रदेश में ग्रीन ज़ोन में आने वाले जिलों को छूट मिलेगी
  • -रेड जोन में आने वाले जिलों पर 3 मई के बाद केंद्र निर्णय लेगा
  • -2 मरीजो पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया है,.-
  • 2 पर और करेंगे- नरोत्तम मिश्रा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More