कानपुर : मदरसे में मिले 1दिन के अन्दर 39 बच्चे संक्रमित

0
कानपुर : कुली बाजार के मदरसे में बीते 1 दिन में 39 बच्चे कोरोना पाजिटिव चुके हैं। गुरुवार को 13 बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे, शुक्रवार को 26 और बच्चे  कोरोना पाजिटिव मिले। मदरसे ने इन बच्चों के रहन-सहन में एहतियात नहीं बरता। बच्चे एक साथ रहते और सोते थे। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखने से इतनी ज्यादा संख्या में बच्चे कोरोना की गिरफ्त में आ गए।
कुलीबाजार में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक हो गई है। मदरसा छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण ये डेंजर जोन में आ गया है। इसमें गलती मदरसा प्रबंधन के लोगों की है। इन मदरसों में तब्लीगी जमात आती रहती हैं। इससे यहां संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक रहा और ऊपर से यहां एहतियात कम से कम बरता है।
Also read : चेयरमैन लूलू ग्रुप युसूफ अली ने कोरोना संकट में 50 करोड़ से की मदद, मोदी ने जताया आभार।
प्रतिदिन न तो सैनिटाइजेशन हुआ और न ही एयर एक्सचेंज। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ा और अब बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे गरीब घर हैं और उनमें अधिक संख्या बिहार के रहने वालों की है। वहीं जाजमऊ के मदरसे के छह बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध प्रकाश का कहना है कि इलाज से बच्चे ठीक हो जाएंगे। संक्रमण लेवल एक है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More