फतेहपुर जनपद के कल्यानपर थाना के मौहार गांव में शहीद शुभम का पार्थिव शरीर पहुंचते ही जब तक सूरज चांद रहेगा शुभम तेरा नाम रहेगा नारो के बीच शुभम का शरीर पहुंचा मौहार गांव से सेना के जवानों ने अपने शहीद साथी को मातमी धुन बजाकर जनपद फतेहपुर के वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की घटना की जानकारी होने पर आस पास के लोगो ने पहुंचकर शोक संवेदना ब्यक्त की शहीद शुभम सिंह विगत दिनों नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण लेकर लौट रहे थे
तभी हादसा हो गया जो 6 पैरा आगरा रेजीमेन्ट में पैरा कमांडो लांसनायक पद पर थे ।
उनके पार्थिव शरीर के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे शहीद के पार्थिव शरीर पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बिन्दकी विधायक जय कुमार जैकी, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, जिलाधिकारी श्रुति ,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी बिन्दकी जनसेवक अमरजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह गौतम,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई अन्य सभी ने पुष्प चक्र अर्पित कर वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद शहीद के चिता को मुखाग्नि दी गई।
Comments are closed.