फतेहपुरजनपद के कलाना सराय का रहने वाला आलोक साहू पुत्र सैकू साहू मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे डॉ. वी के साहू क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पि.मो भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड ने अपनी गाड़ी को रोका और सड़क पर तड़प रहे घायल युवक को उठाया और अपनी गाड़ी पर बैठाकर जहानाबाद सरकारी अस्पताल पहुँचाया।
डाॅ. वी के साहू ने बताया कि वह जहानाबाद से अमौली एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान जहानाबाद रोड मे एक अज्ञात बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक का खून रोकने के लिए कुछ भी न मिलने पर गाड़ी में रखे भाजपा पार्टी के झंडे को ही घाव और टूटे हुए हिस्से में बांधकर घायल युवक को तत्काल भाजपा नेता ने अपनी गाड़ी से जहानाबाद सरकारी अस्पताल ले जाकर युवक का उपचार कराया।
घायलों की मदद की अपील
सड़क हादसे में घायल युवकों की मदद के लिए लोगों के आगे न आने पर डॉ. वी के साहू ने दुख व्यक्त करते हुए अपील कि है कि जब भी कोई सड़क हादसे में घायल हो तो कम से कम उसकी मदद के लिए लोग आगे आए। व्यक्ति थोड़ी सी मानवता दिखाते हुए घायलों की मदद कर उन्हें इलाज उपलब्ध कराने में सहयोग करें तो न केवल उनकी जिंदगी बच जाती है बल्कि एक परिवार पर पूरी जिंदगी के लिए आने वाला संकट टल जाता है। किसी भी घर के व्यक्ति कि जब असमय मौत हो जाती है तो उसका परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से टूट जाता है। ऐसे में हमें हर संभव मदद करना चाहिए।
Comments are closed.