प्रदेश में सपा की सरकार न बनने पर कई जगह लोगों ने किया आत्महत्या का प्रयास

 प्रदेश में सपा की सरकार न बनने पर लखनऊ में रहने वाले युवक ने गुरुवार शाम को जहर खा लिया। वह कल आए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से आहत था। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, इस समय उसकी हालत खतरे से बाहर है। इसी तरह एक शख्स ने विधानसभा के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया। वहीं, चंदौली में एक बेरोजगार युवक ने अपनी डिग्रियां जलां दी।
उसका कहना था कि सपा सरकार नहीं आई तो अब नौकरियां भी नहीं आएगी। अब उसकी डिग्रियां उसके कोई काम की नहीं है। सर्टिफिकेट जलाने का वीडियो भी सामने आया है।
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, चिनहट के कमता निवासी विजय यादव उर्फ नरेंद्र (40) परिवार के साथ रहता है। वो विभूतिखंड के अवध बस अड्डे के बगल में स्थित पारिजात अपार्टमेंट के सामने चाय का ठेला लगाता है। नरेंद्र ने बुधवार को एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें उसने कहा था कि अगर सपा की सरकार नहीं बनेगी तो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे उसने पारिजात अपार्टमेंट के पास जहर खा लिया।
मामले की जांच होगी
सड़क पर तड़पता देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्रा के मुताबिक ये मामला उनकी जानकारी में आया है। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More