कुमावत बने स्वदेशी जागरण मंच के तहसील संयोजक नियुक्त

सीकर/दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक में जिला संयोजक विक्रम शर्मा ने दांता निवासी लालचंद कुमावत को विभाग संयोजक निर्मल सिंह एवं प्रांत संगठन मनोहर शरण की अनुमति से दांतारामगढ़ तहसील का स्वदेशी जागरण मंच का तहसील संयोजक नियुक्त किया ।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि स्वदेशी वस्तु का उपयोग एवं उपभोग अधिक से अधिक करना चाहिए जिस से बेरोजगारी की समस्या दूर होगी पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए जिसे शुद्ध भोजन एवं चारा उपलब्ध हो सकेगा । स्थानीय बाजार में खरीदारी करने से स्थानीय दुकानदारों को संबल प्राप्त होगा

ऑनलाइन खरीदारी से खरीददार को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं होता है ऑनलाइन खरीदारी विदेशों में उन लोगों हेतू चलाई गई थी जो चलने फिरने में असमर्थ थे अथवा अपाहिज थे जिसे हमने अपना लिया कार्यक्रम में गोविंद नारायण नेमीवाल, संतोष कुमार सेन, राजेंद्र कुमार, बाबूलाल कुमावत, उमेश कुमार, नंदलाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Kumawat appointed as Tehsil Convenor of Swadeshi Jagran Manch

फुटवियर व्यापार मण्डल दांता ने दिया वित्त मन्त्री के नाम ज्ञापन

सीकर/दांतारामगढ़। सुरेश कुमावत। भारत सरकार द्वारा फुटवियर पर जीएसटी की दरो मे की गई वृद्धि के खिलाफ उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ को भारत सरकार के वित्त मन्त्री के नाम ज्ञापन दिया । फुटवियर व्यापार मण्डल दांता के अध्यक्ष श्रीचन्द बाजिया एवं कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि फुटवियर पर पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लगती थी जिसको केन्द्र सरकार ने बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया । ज्ञापन मे मांग की गई कि जीएसटी की दर को फिर से 5 प्रतिशत ही क़िया जाए ।

Kumawat appointed as Tehsil Convenor of Swadeshi Jagran Manch

दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी ने की व्यापारियों के साथ बैठक

सीकर/दांतारामगढ़। सुरेश कुमावत। उपखंड कार्यालय दांतारामगढ़ मे उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने दांता एवं रामगढ़ के व्यापार मंडलो के प्रतिनिधियों की कोरोना के संबंध में बैठक आयोजित की गई । मीटिंग मे उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को मद्यनजर रखते हुए कुछ सावधानियां के बारे में जानकारी दी ।

सभी तरह की दुकानों पर दुकान मालिक एवं स्टाफ व ग्राहक को वैक्सीन की दोनो डोज व मास्क लगा हुआ होना चाहिए एवं वैक्सीन सर्टिफिकेट दुकान पर चस्पा होना । दुकान के बाहर नो मास्क नो एन्ट्री , नो वैक्सीन नो एन्ट्री का पर्चा लगा हुआ होना चाहिए । पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गुरुवार से सख्ती की जाएगी , दुकानों पर लापरवाही मिलने पर दुकान को 7 दिन के लिए सीज क़िया जा सकता है । उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि स्वयं भी सजग रहे एवं ग्राहक को भी सजग करे ।

इस मीटिंग मे थानाधिकारी हिम्मत सिंह , कपड़ा व्यापार मण्डल दांता अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा , मन्त्री राज कुमार कुकणा , कपड़ा व्यापार मण्डल रामगढ़ अध्यक्ष विनोद खेतान , मंत्री गिरधारी कुमावत , फुटवियर व्यापार मण्डल दांता अध्यक्ष श्रीचन्द बाजिया , कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल , किराना व्यापारी नितेश मनसाका , मोबाइल यूनियन से महेन्द्र चौधरी , सब्जी व्यापारी शंकर लाल मोहनपूरिया , जितेन्द्र शर्मा , मनोज खेतान , फैयाज अली आदि व्यापारी उपस्थित थे ।

दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट
सीकर राजस्थान
सुरेश कुमावत

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More