सीकर/दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक में जिला संयोजक विक्रम शर्मा ने दांता निवासी लालचंद कुमावत को विभाग संयोजक निर्मल सिंह एवं प्रांत संगठन मनोहर शरण की अनुमति से दांतारामगढ़ तहसील का स्वदेशी जागरण मंच का तहसील संयोजक नियुक्त किया ।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि स्वदेशी वस्तु का उपयोग एवं उपभोग अधिक से अधिक करना चाहिए जिस से बेरोजगारी की समस्या दूर होगी पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए जिसे शुद्ध भोजन एवं चारा उपलब्ध हो सकेगा । स्थानीय बाजार में खरीदारी करने से स्थानीय दुकानदारों को संबल प्राप्त होगा
ऑनलाइन खरीदारी से खरीददार को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं होता है ऑनलाइन खरीदारी विदेशों में उन लोगों हेतू चलाई गई थी जो चलने फिरने में असमर्थ थे अथवा अपाहिज थे जिसे हमने अपना लिया कार्यक्रम में गोविंद नारायण नेमीवाल, संतोष कुमार सेन, राजेंद्र कुमार, बाबूलाल कुमावत, उमेश कुमार, नंदलाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

फुटवियर व्यापार मण्डल दांता ने दिया वित्त मन्त्री के नाम ज्ञापन
सीकर/दांतारामगढ़। सुरेश कुमावत। भारत सरकार द्वारा फुटवियर पर जीएसटी की दरो मे की गई वृद्धि के खिलाफ उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ को भारत सरकार के वित्त मन्त्री के नाम ज्ञापन दिया । फुटवियर व्यापार मण्डल दांता के अध्यक्ष श्रीचन्द बाजिया एवं कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि फुटवियर पर पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लगती थी जिसको केन्द्र सरकार ने बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया । ज्ञापन मे मांग की गई कि जीएसटी की दर को फिर से 5 प्रतिशत ही क़िया जाए ।

Comments are closed.