आज रेल मार्ग द्वारा लखनऊ से अयोध्या जाएंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आज अयोध्या आगमन के दौरान जिले में सुरक्षा प्रबंध बेहद पुख्ता रहेंगे।सड़क मार्ग, रेल मार्ग ही नहीं वरन आकाशीय मार्ग पर भी सुरक्षा एजेसिंयों का सुरक्षा कवच होगा। अभूतपूर्व सुरक्षा घेरा राष्ट्रपति की वापसी तक प्रभावी रहेगा।लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंच रहे राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शनिवार को प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का अंतिम दिन रहा।

हालांकि अफसरों की देख रेख में इसमें अपेक्षित और आवश्यक सुधार राष्ट्रपति के वापसी तक होते रहेंगे।यही वजह है कि पुलिस महकमा बेहद सतर्क है। बड़े पैमाने पर तैयार किए गए सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा कई राजपत्रित अधिकारियों के जिम्मे हैं।पुख्ता इंतजाम का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है,कि अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा वीके सिंह,अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव गुप्त व एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय स्वयं सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

रूफटॉफ सशस्त्र फोर्स की तैनाती राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए रेलवे लाइन के आसपास के घरों ही नहीं मार्गों के प्रमुख भवनों इत्यादि पर रूफटॉफ सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है। जो राष्ट्रपति की वापसी तक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे। इस दौरान ट्रैक पर पुलिस गश्त जारी रहेगी।

यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू क्रासिंग पर अनाधिकृत व असामाजिक व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए अस्थाई बैरियर बनाए गए हैं। यातायात व्यवस्था के लिए कई जगह आवश्यक प्रतिबंध किए गए हैं तो रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More