भाजपा की सरकार अभी तक फेकू सरकार थी अब है बेचू सरकार: अखिलेश यादव

बख्सी का तालाब में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी व मोदी सरकार पर जमकर बरसे

राजधानी लखनऊ की तहसील बीकेटी के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बख्शी का तालाब के अंतर्गत श्याम मनोहर मिश्रा इंटर कॉलेज बक्शी का तालाब में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय भगवती सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प मालाएं अर्पित की, और वहीं पर एक सभा को संबोधित भी किया, इस सभा में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, सभा में बोलते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि,” स्वर्गीय भगवती सिंह लोकप्रिय समाजवादी नेता थे उन्होंने जीवन भर समाजवादी सिद्धांत को नहीं छोड़ा है वे जीवन भर समाजवादी सिद्धांत के बताए रास्ते पर चलते रहे और ऐसे कार्य किए जिससे समाज का और देश का भला हो, अब हम सब का उत्तर दायित्व बनता है कि उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाए तथा हम सभी को उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर आगे बढ़ना है”,

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सभा में केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को जमकर घेरा है इस सभा के माध्यम से अखिलेश यादव ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से कई सवाल भी किए हैं उन्होंने कहा है कि,”कोरोना काल मे भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ का बजट राहत के लिए दिया गया था उसमें से ना तो किसी गरीब को कुछ मिला है ना किसी नौजवान को कुछ मिला है और ना ही किसानों को कुछ मिला है उस 20 लाख करोड़ के बजट का क्या हुआ वह बजट कहां गया, समाजवादी सरकार ने सभी नौजवानों को लैपटॉप बांटे थे परंतु उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वह लैपटॉप बांटना बंद कर दिया।

योगी सरकार ने ऐलान किया है कि वह नौजवानों को स्मार्टफोन देगी परंतु उन्हें शायद यह पता नहीं है कि हमारे प्रदेश के युवाओं के पास स्मार्टफोन पहले से ही हैं।उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 2017 तक ऊपर जा रही थी परंतु जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है अब बीजेपी सरकार सब कुछ बेचने पर तुली हुई है इस सरकार ने नौकरियां बेच दी हैं सरकारी कंपनियां बेच दी हैं एयरपोर्ट बेच दिए हैं पोर्ट बेच दिए हैं रेलवे बेच दिया है पटरी बेच दी है स्टेशन बेच दिए हैं, पहले इस सरकार के बारे में कहा जाता था कि यह फेंकू सरकार है परंतु अभी है फेकू सरकार नहीं बल्कि यह बेचू सरकार है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी व बड़े नेता मौजूद रहे।वही मोहम्मद अकील खान पूर्व पार्षद सदस्य जिला नीति आयोग एवं पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता,स्वर्गीय बाबू भगवती सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बख्शी का तालाब के विकास पुरुष बाबू भगवती सिंह जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता है। प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान ,युवा नेता तौहीद खान, प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस ,प्रदेश सचिव हाशिम बेग, प्रदेश सचिव इशहाक मोहम्मद मौजूद रहे।

महेंद्र मिश्रा राष्ट्रीय जजमेंट इटौंजा लखनऊ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More