शिवपाल सिंह कीअखलेश को नसीहत,JPऔर अन्ना हजारे की भांति करे आंदोलन

UP के लखीमपुर में महिला प्रत्याशी से अभद्रता की कटु निंदा करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी  राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  को नसीहत दी है कि प्रदेश भर में प्रदर्शन के बजाए लखनऊ में जयप्रकाश नारायण तथा अन्ना हजारे की भांति आंदोलन शुरू करें तभी पीडि़ता को न्याय मिल पाएगा।

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि 2022 में जो सरकार बनेगी, उसकी चाबी प्रसपा के पास ही रहेगी। हमारे बिना कोई सरकार नहीं बना पाएगा। किसी दल का नाम लिए बगैर कहा कि हमारा गठबंधन किसी बड़े दल से जल्द होगा। अपनी कर्मस्थली जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में तीन निर्विरोध तथा एक में मतदान से पार्टी के ब्लाक प्रमुख बनने पर कहा कि प्रसपा को क्षेत्र जनता ने अपार समर्थन दिया है।

कहा, वर्तमान दौर में फेसबुक, ट्वीटर भी जरूरी हैं, लेकिन चुनाव जीतने के लिए धरातल पर जनसंपर्क भी बेहद जरूरी है।चुनाव की रणनीति मतदाताओं की इच्छा के अनुरूप बनाई जाए, तभी सफलता मिलती है। ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रदेश में कई जगह हुई हिंसा को लेकर बोले, सरकार अपने ही लोगों पर अंकुश लगाने में विफल रही, जिससे अराजकता प्रकट हुई। इस गुंडागर्दी पर अंकुश लगना चाहिए अन्यथा हालात काफी भयावह होंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More