वाहन चोरी और नकबजनी गिरोह के 13 आरोपी गिरफ्तार,38 बाइक सहित 23 लाख की चांदी जप्त

म०प्र० – सतना पुलिस ने एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पास से 38 मोटरसाइकिल सहित 23 लाख कीमत की चादी बरामद हुई है । मैहर पुलिस ने सबसे पहले एक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की जहां पूछताछ के बाद पूरा नेटवर्क का खुलासा हो गया। आरोपितों से पूछताछ के बाद एक के बाद एक 38 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है।

जबकि कुछ और मोटरसाइकिल बरामद होना है। जब्त किए गए वाहनों की कीमत 24 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले का खुलासा एसपी कार्यालय में संभाग के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने किया। पुलिस ने पूरे मामले में गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए आइजी उमेश जोगा ने बताया कि पकड़े गए गैंग के नौ सदस्यों द्वारा सतना रीवा,सीधी सहित विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। चोर गिरोह करीब 11 से अधिक थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दिया थे। पकड़े गए आरोपितों में लवकुश पटेल पिता शेषमणि पटेल 21 साल निवासी जय स्तंभ चौक रीवा थाना कोतवाली रीवा, अमरबहादुर केवट पिता महिपाल केवट 20 साल निवासी उमरी थाना चोरहटा जिला रीवा, अंसार शाह मुसलमान उर्फ बुग्घू पिता अहमद रजा 25 साल निवासी लखौरीबाग थाना कोतवाली रीवा,

रामविलोचन केवट पिता श्रीनिवास केवट 34 साल निवासी ग्राम अमिन थाना ताला जिला सतना,अमित सोधिया पिता पंचराम सोधिया 20 साल निवासी निपनिया जिला रीवा, मो. शहजाद उर्फ लल्लन पिता मो. समसुद्दीन मुसलमान 22 साल निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली रीवा, बाल अपचारी, करन पटेल पिता रामसुख पटेल 21 वर्ष निवासी लखौरी बाग रानी मंदिर के पीछे थाना चोरहटा जिला रीवा, लवकुश रजक पिता राजू प्रसाद रजक 20 वर्ष निवासी ग्राम सहपुर थाना नागौद जिला सतना शामिल हैं। फिलहाल पुलिस और सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है पुलिस का मानना है कि अभी और चोरियों का खुलासा हो सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More