मथुरा के बलदेब थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म की घटना

आर जे न्यूज़ –

जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव बल्टीकरी में एक किशोर द्वारा 4 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित बालक का मेडिकल कराया है ।और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बल्टीकरी गांव के रहने वाले एक 4 वर्षीय विप्र बालक के साथ एक जाट किशोर द्वारा दुष्कर्म किया गया है। यह घटना 11:00 बजे की बताई गई है. बताया गया है । कि बच्चा खेल रहा था जिससे गांव का रहने वाला किशोर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इस घटना की सूचना बच्चे के घर एक अन्य बच्चे ने दी कि उनका बच्चा रो रहा है।

बच्चे की मां उसे लेकर आरोपी के घर गई तो वहां उसके साथ अभद्र व्यवहार और किया गया। महिला द्वारा पति के काम पर गए होने के कारण पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित बालक का मेडिकल कराया है। उसे गिरफ्तार कर बच्चा बाल सुधार केंद्र भेज दिया है

बलदेव एसो नरेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया हमें कल सूचना मिली गांव बलटी घड़ी में 4 वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म किया गया है जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

【संवाददाता संजय चौधरी मथुरा】

ये भी पढ़ें–शिवपाल सिंह कीअखलेश को नसीहत,JPऔर अन्ना हजारे की भांति करे आंदोलन

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More