पंजाब: कोरोना के कहर से पंजाब में लगेगा कर्फ्यू एक दिसंबर से पालन न करने पर देना होगा भारी जुर्माना

0

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामले और पंजाब में दूसरी लहर की आशंका के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू का लगाने का आदेश दिया है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार सभी शहरों और कस्बों में एक दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू प्रभावी होगा। वहीं सामाजिक दूरी का उल्लंघन और मास्क न पहनने पर अब दोगुना जुर्माना देना होगा।

सभी होटल और रेस्टोरेंट रात साढ़े नौ बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। कोरोना की स्थिति की एक उच्च स्तरीय समीक्षा के बाद सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के बचाव की गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर अब 500 की जगह 1000 रुपये जुर्माना देना होगा।

614 नए पॉजिटिव मिले, 22 मरीजों की मौत
पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को ही राज्य में 614 नए पॉजिटिव मिले थे। वहीं 22 मरीजों की जान चली गई। ठीक हुए नए मरीजों की संख्या 439 है। मंगलवार तक अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 3051542 रही। दिनभर में इकट्ठे नमूनों की संख्या 26621 रही।

पंजाब में मंगलवार को लुधियाना में 102, जालंधर में 94, पटियाला में 82, एसएएस नगर में 80, अमृतसर में 55, गुरदासपुर में 23, बठिंडा में 26, होशियारपुर में 25, फिरोजपुर में 4, पठानकोट में 10, संगरूर में 2, कपूरथला में 22, फरीदकोट में 11, मुक्तसर में 22, फाजिल्का में 17, मोगा में 12, रोपड़ में 8, फतेहगढ़ साहिब में 3, तरनतारन में 1, एसबीएस नगर में 5, मानसा में 5 और बरनाला 5 मरीज मिले।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More